जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत आज की गई विभिन्न गतिविधियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 25 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)।
[box type=”shadow” ]जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅकडाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं एवं आकस्मिक स्थिति (स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या) में जनपद में लगभग 11826 अनुमति अब तक प्रदान की जा चुकी हैं जबकि लगभग 33483 आवेदन ई-पास हेतु अब-तक प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर राज्य एवं जनपद से बाहर जाने के लिए थे, जो लाॅकडाउन की गाईडलाईन के अनुरूप न होने के कारण ऐसे 19906 आवदेन रद्द किये गये हैं तथा 196 आवेदन प्रकिया में हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि देहरादून जनपद रेड जोन में होने के कारण यहाँ से किसी को भी ग्रीन जोन में जाने की अनुमति नहीं होगी। बहुत ही आकस्मिक परिस्थिति होने (परिजन का स्वास्थ्य खराब होने, पत्नि के प्रसव की स्थिति में) पर होम क्वारेंटाइन एवं इंस्टीटूशनल क्वारेंटाइन जो भी स्थिति है, करने की शर्त पर पास निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से लाॅकडाउन की अवधि में निर्धारित नियमों का पालन करने तथा रमजान के दौरान धार्मिक क्रिया कलापों को अपने-अपने घरों पर ही सम्पादित करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है तथा मास्क न पहने की स्थिति में महामारी रोग अधिनियम-1897 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 35 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 2, भोजन की 1, राशन हेतु 25 एवं मेडिकल सहायता हेतु 6 एवं अन्य 1 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 10 औद्योगिक प्रतिष्ठानों (जिनमें विकासनगर 7, तहसील डोईवाला 1 एवं ऋषिकेश से 2) तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 313 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं।
जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 230 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 2038 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर एवं डोईवाला विकासखण्ड की 14 ग्राम पंचायतों में आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त मास्क वितरण, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ ही जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी।
आज जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ० जे.एल. फिर्मल द्वारा राजा राम मोहन राय एकेडमी में बनाये गये राहत शिविर में ठहराये गये 31 व्यक्तियों को संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया गया। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज Containment Zone के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी एवं केशवपुरी बस्ती में जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों एवं जागरूकता अभियान के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त 976 सेनेट्री नेपकीन भी वितरित किये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 2344 निराश्रित पशुओं जिसमें 1656 श्वान, 631 गौवंश एवं 57 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
आज तारा ग्रीन प्रो० भीमावाला द्वारा जिला प्रशासन को 3000 ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध कराये गये।
उत्तराँचल बैंक कर्मचारी यूनियन द्वारा खुड़बुड़ा में 85 राशन किट तथा 40 राशन के पैकेट बाजार चैकी में जन सहयोग हेतु उपलब्ध करवाये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस कार्मिकों के उपयोग हेतु बाजार चौकी में 130 सेनिटाइजर, 150 गलब्स, 100 रियल जूस के पैकेट उपलब्ध करवाये गये।
श्री पी.के. दीक्षित, महाप्रबन्धक, आर्डिनेंस फैक्टरी देहरादून द्वारा जिला प्रशासन को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु विशेष प्रकार से निर्मित 2 वाश वेशन उपलब्ध करवाये गये।
‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में श्री कुमरेश बसंत विहार द्वारा 11, लक्ष्मन सिंह द्वारा राणा श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा 5, श्री लक्ष्मण सिंह चैहान द्वारा 5, श्री महावीर प्रसाद उपाध्याय ऋषिकेश द्वारा 5, श्री स्वरूप सिंह पुण्डीर ऋषिकेश द्वारा 5, डाॅ० के.एस. राणा ऋषिकेश द्वारा 5 एवं श्री विनोद चैहान श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट, जिला प्रशासन को कुल 41 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गयी।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2877 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी जिसमें कोतवाली दून में 350, थाना रायपुर में 400, थाना नेहरू कालोनी में 900, थाना पटेलनगर में 725, थाना कैन्ट में 100, तहसील सदर में 152, थाना राजपुर में 200, थाना बसंत विहार में 50 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
आज मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु भगत सिंह कालोनी में उपलब्ध रही तथा 26 अप्रैल 2020 को आजाद कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी।
जनपद के देहरादून शहर क्षेत्र में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 108.30 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 33, लक्खीबाग में 49, कारगीग्रान्ट में 8, तथा आजाद कालोनी में 42 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 662, लक्खीबाग क्षेत्र में 625 एवं कारगीग्रान्ट में 789 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। भगत सिंह कालोनी में 1 तथा आजाद कालोनी 4 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी।
दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1035 ली० दूध विक्रय किया गया।
जनपद में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर चैकिंग के दौरान जांच टीम द्वारा अनियमितता पाये जाने पर 8 व्यापारियों प्रतिष्ठानों के चालान किये गये।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डा बाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, वेस्ट वारियर्स संस्था, श्याम सुन्दर गोयल, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 6320 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 1100, दीपनगर में 1000, चकशाह नगर में 900, इन्दिरा नगर चैकी में 200, धारा चैकी में 685, थाना नेहरू कालोनी में 300, नगर निगम में 250, चैकी पटेलनगर में 300, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, आईटी पार्क में 40, चमन विहार में 40, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 110, बाईपास चौकी में 150, कावंली में 100, नवादा में 55, आईएसबीटी चौकी में 200, नत्थनपुर में 200, घंटाघर में 40, किशननगर में 10, करनपुर में 10, कौलागढ में 4 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।[/box]
सम्बंधित खबर के लिए,
क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/dm-ke-nirdeshon-ke-anupalan-mai-covid-19-ke-bachav-hetu-dinbhar-ki-gatividhiyan/
80 total views, 1 views today