बेरोजगारों पर मेहरबान उत्तराखंड की धामी सरकार, 5 सरकारी विभागों में 157 रिक्त पदों पर नौकरी का दिया मौका
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 10 नवम्बर, 2021, देहरादून। धामी सरकार बेरोजगारों पर मेहरबान है। पांच सरकारी विभागों में 157 रिक्त पदों पर नौकरी का मौका दिया जा रहा है। अभ्यर्थी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट http://www.sssc.uk.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विदित रहे कि प्रदेश सरकार ने इसी महीने 4 अन्य सरकारी विभागों में रिक्त समूह ग के 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की थी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी बतातें हैं कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक के 109 पद, कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स व कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 16, जनजाति कल्याण विभाग में 15 पद, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में लाइनमेन का एक, लघु सिंचाई विभाग सहायक बोरिंग टेक्नीशियन 13 व उरेड़ा में तकनीकी सहायक के तीन पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।
राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण काल के कारण अधिकतम आयु वर्ग में एक वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यथी को किसी भी आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) भरना अनिवार्य है। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। सरकार की ओर से फीस माफ कर दी गई है। आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को फीस नहीं भरनी होगी। शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लिखित परीक्षा मार्च 2022 में संभावित है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
- आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021,
यहां करें आवेदन : http://www.sssc.uk.in
परेशानी की स्थिति में यहां करें संपर्क :
- टोल फ्री नंबर: 9520991172
- व्हाट्सएप : 9520991174
150 total views, 1 views today