देश की सशस्त्र सेनाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स हौसला बढ़ाया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 मई, 2020, रविवार। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी से निडर होकर लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स का आज देश की सशस्त्र सेनाओं द्वारा विशिष्ठ सम्मान दिया गया। जहाँ एक ओर भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा की और कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया वहीं दूसरी ओर नौसेना ने अपने पोतों को रोशन करके कोरोना को हारने का सन्देश देकर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाया।
वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, जयपुर स्थित सवांई मानसिंह अस्पताल, भोपाल स्थित चिरायू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, लेह स्थित एसएनएम अस्पताल, पटना एम्स, हैदराबाद के गांधी अस्पताल, भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज, दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल, मुंबई के आईएनएस जलाश्व, बंगलूरू में स्थित विक्टोरिया अस्पताल, हरियाणा के पंचकुला में स्थित सरकारी अस्पताल के अतिरिक्त देश भर के अन्य विभिन्न अस्पतालों एवं स्वस्थ्य संस्थानों के ऊपर पुष्प वर्षा कर फ्रंट लाइन पर लड़ रहे कोरोना योद्धओं का सम्मान कर हौसला बढ़ाया।
वायुसेना के विमानों ने दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुंबई का मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बंगलूरू में कर्नाटक विधानसभा, त्रिवेंद्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयंबटूर के ऊपर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में फ्लाईपास्ट किया। भारतीय नौसेना के 1500 कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर गोवा में आईएनएस हंसा पर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद दिया। वायुसेना के विमान एसयू-30 ने मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर फ्लाईपास्ट कर स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन पर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे कर्मियों का सम्मान किया। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में वायुसेना ने पुलिस वॉर मेमोरियल पर पुष्पवर्षा की।
भारतीय वायुसेना के विमान विमान ने श्रीनगर की डल झील के ऊपर फ्लाईपास्ट कर कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया।
भारतीय सेना के बैंड ने धुन बजाकर हरियाणा के पंचकुला में स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया।
पश्चिमी नौसेना कमांड के 5 नौसनिक पोत शाम को 7.30 बजे से रात 11.59 बजे तक मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर रोशनी करेंगे। ये पोत ‘इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वारियर्स’ जैसे बैनर लहराएंगे। शाम 7.30 बजे अपने साइरन बजाने के साथ ही फायर फ्लेयर भी छोड़ेंगे। इसके अलावा गोवा का नौसेना एयरस्टेशन अपने रनवे पर एक मानव श्रृंखला बनाकर कोरोना योद्धाओं को सम्मान देगा। विशाखापत्तनम के तट पर भी दो नौसैनिक पोत शाम 7.30 बजे रोशनी करेंगे।
तटरक्षक बल के पोत भी पोरबंदर, ओखा, रत्नागिरी, दहाणु, मुरुड, गोवा, न्यू मंगलूरू, कावाराती, करईकल, चेन्नई, पुड्डुचेरी, काकीनाड़ा, पारादीप, सागर द्वीप, पोर्ट ब्लेयर, दिग्लीपुर, मायाबंदर, हट-बे आदि जगहों पर कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे।
उत्तराखण्ड में देहरादून, सहारनपुर, एम्स ऋषिकेश सहित सभी कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धओं का सम्मान कर हौसला बढ़ाया।
133 total views, 1 views today