उप राष्ट्रपति इक्फाई यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए दून पहुंचे
देहरादून: उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू आज वायुसेना के विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतर रहे। राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का स्वागत किया।
यहां वह हरिद्वार रोड स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आइआइपी) गए। उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर यातायात को डायवर्ट किया गया है।
आज उपराष्ट्रपति लगभग साढ़े दस बजे जौलीग्रांट एयर पोर्ट पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से वह कार्यक्रम स्थल हरिद्वार रोड स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आइआइपी) पहुंचे। यहां उप राष्ट्रपति इक्फाई यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। करीब डेढ़ घंटा यहां बिताने के बाद वह सड़क मार्ग से ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली को रवाना होंगे। उपराष्ट्रपति आगमन और प्रस्थान के दौरान जौलीग्रांट से लेकर आइआइपी तक यातायात डायवर्ट रहेगा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
43 total views, 1 views today