उत्तराखण्डपर्यावरणसामाजिक गतिविधियाँ
दिल्ली पैरामेडिकल एवं मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट(DPMI) की सराहनीय पहल
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून । मंगलवार, 22 अक्टूबर । दिल्ली पैरामेडिकल एवं मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट(DPMI) के विद्यार्थियों के द्वारा दीपावली से पहले घर-घर जाकर, हाथ से सजाये गए मिटटी के दिये (दीपक) बहुत कम मूल्य पर दिए जा रहे हैं तथा विद्यार्थियों के अनुसार इससे मिलने वाली धनराशि का उपयोग चैरिटी के तौर पर रैफल होम, वनिता आश्रम व चेशायर होम जैसी संस्थाओं के लिए किया जायेगा। DPMI के छात्रों की इस पहल से पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने का एक सही व प्रेरणादायी सन्देश सामाजिक जागरूकता के लिए जाता है। इस पहल से संस्थान में कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं में भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी बोध होगा।
191 total views, 1 views today