दिल्ली से देहरादून आ रही वोल्वो बस का पहिया मेरठ बाईपास पर फटा – यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
आकाश ज्ञान वाटिका। गुरुवार, ३ अक्टूबर २०१९। उत्तराखंड परिवहन निगम का तो मानो अनियमितताओं के साथ गहरा सम्बन्ध हो चुका है तथा खबरों में बने रहना तो इसका एक अधिकार सा बन गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाहियों का ख़ामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ता है। उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बसों का हाल भी काफी ख़राब है, कभी एयर कंडीशन ठीक से काम नहीं करता है तो कभी साफ सफाई का खस्ता हाल रहता है। वैसे तो उत्तराखंड परिवहन निगम में घोटालों का होना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब इससे यात्रियों को खतरा हो तो यह एक गंभीर मुद्दा बन जाता है और परिवहन निगम के सम्बन्धित अधिकारियों व सरकार को इस तरह की लापरवाही पर कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।
आज ३ अक्टूबर २०१९ को उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो गाड़ी संख्या UK 07 PA 2437 दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुई इसमें 21 सावरियां सफर कर रही थी। जिस वक़्त गाड़ी मेरठ बाईपास पर पहुँची अचानक उसमें आगे के टायर में से बहुत तेजी से फटने की आवाज आई और गाड़ी को ड्राइवर ने किसी तरह से काबू कर सवारियों की जान बचाई। ड्राइवर एवं कंडक्टर ने जब गाड़ी से उतर कर टायर को देखा तो उसके (टायर के) बुरी तरह फट चूका था। यदि ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से काम न लिया होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
अब प्रश्न उठते हैं कि:
उत्तराखंड परिवहन निगम इतना लापरवाह क्यों ?
स्टेशन से चलने के पूर्व बस की गहन चैकिंग क्यों नहीं की गई थी, यदि चैकिंग हुई थी तो फिर पहिया कैसे फटा ?
यदि ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से काम न लिया होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, तब जिम्मेदारी किसकी होती ?
128 total views, 1 views today