दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी मुफ्त एवं अच्छा इलाज देने की गारंटी देगी’
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 सितम्बर 2021, गुरुवार, लुधियाना। लुधियाना पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा मास्टर स्ट्राेक खेला है। लुधियाना पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप पंजाब की जनता काे मुफ्त एवं अच्छे इलाज देने की गारंटी देगी। केजरीवाल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में भगवंत मान, जरनैल सिंह, कुंवर विजय प्रताप व राघव चड्डा भी माैजूद थे।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सरकार का तमाशा बना दिया गया है। यहां सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है। सभी सीएम बनना चाहते हैं। कांग्रेस में अंतर्कलह इतनी है कि सरकार गायब हो गई है। परेशान लोग अपनी समस्या कहां लेकर जाएं। पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाएं खत्म हो गई हैं। प्राइवेट अस्पताल लूट रहे हैं। सरकारी अस्पताल में डाक्टर नहीं है। इसके साथ ही मरीजाें काे दवाईयां नहीं मिल रही है। आम आदमी का पहला मकसद पंजाब में सभी को मुफ्त और अच्छा इलाज देना है। दूसरा सभी दवाइयां के टेस्ट इलाज व ऑपरेशन मुफ्त होगा।
स्वास्थ्य गारंटी :
- सारा इलाज फ्री होगा।
- सभी को हेल्थ कार्ड जारी करेंगे उसमें सभी रिपोर्ट दर्ज होंगे
- मोहल्ला क्लीनिक पंजाब के हर गांव में खोले जाएंगे 16 हजार क्लिनिक खोले जाएंगे
- सरकारी अस्पतालों को ठीक किया जाएगा।
- बड़े स्तर पर नए अस्पताल खोलेंगे
- दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज पंजाब सरकार कराएगी
89 total views, 1 views today