उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल होंगे सीएम पद के दावेदार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 अगस्त 2021, मंगलवार, देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उत्तराखंड में कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल सीएम पद के दावेदार होंगे। इस दौरान उन्होंने कोठियाल की उपलब्धियों के बारे में भी बात की। केजरीवाल ने कोठियाल को भोले का फौजी भी बताया और कहा कि उन्होंने आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों बखूबी अंजाम दिया।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में पैठ बनाने की जुगत में लगी हुई है। यही वजह है कि सीएम अरविंद केजरीवाल बार-बार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं। आज केजरीवाल सुबह दून पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने अजय कोठियाल को सीएम पद का दावेदार घोषित किया। साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा भी की। इससे पहले किए अपने दौरे में सीएम केजरीवाल मुफ्त बिजली की भी घोषणा कर चुके हैं। आपको बता दें कि अभी सीएम केजरीवाल रोड शो भी करेंगे।
160 total views, 1 views today