जनपद देहरादून को रेड जोन श्रेणी से ऑरेंज जोन की श्रेणी में किया गया उच्चीकृत
आकाश ज्ञान वाटिका। शुक्रवार, १ मई २०२०, देहरादून(जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लिए गये प्रभावी निर्णयों के फलस्वरूप पूरे देश को 733 जोनों में बांटा गया है। इनमें 130 रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन जबकि 319 ग्रीन जोन घोषित किए गए हैं।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है अब केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लिए गये प्रभावी निर्णयों एवं उनके अनुपालन के फलस्वरूप जनपद देहरादून रेड जोन श्रेणी से ऑरेंज जोन की श्रेणी में उच्चीकृत किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से जनपद वासियों द्वारा इस लाॅकडाउन अवधि में जिला प्रशासन को किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा लाॅकडाउन अवधि में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनपद वासियों से भविष्य में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करते हुए आने वाले दिनों में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के नियंत्रण हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन करेंगे ताकि जनपद देहरादून को अतिशीघ्र ग्रीन जोन में अंकित कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ऐसे स्थान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत कन्टेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किये गये हैं ऐसे क्षेत्र रेड जोन में ही है।
188 total views, 1 views today