“जनता कर्फ्यू” का उत्तराखण्ड के साथ-साथ पूरे देश में सौ फीसदी रहा सफल
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, २२ मार्च, २०२०(रविवार)। आज “जनता कर्फ्यू” का उत्तराखण्ड के साथ-साथ पूरे देश में सौ फीसदी असर दिखायी दे रहा है।
सभी लोग आज अपने प्रधान-मंत्री की अपील को पूर्णरूप से सफल बनाने के लिए अपने-अपने घरों पर ही हैं।
सूबे की राजधानी देहरादून में जनता कर्फ्यू पूर्णरूप से सफल रहा। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग घरों पर ही रहे। देहरादून का सबसे व्यस्ततम जगहों में से एक घंटाघर क्षेत्र में भी सड़कें खाली रही, दुकानें बंद रहीं एवं लोगों की आवाजाही शून्य रही। हर तरफ सड़कें खली दिखाई दी।
हमें आज सायं पाँच बजे, अपने घरों की छतों पर, बालकनी में खड़े होकर, अपने सुरक्षा कर्मियों, स्वास्थ कर्मियों, सफाई कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के सम्मान में तालियाँ, घन्टियाँ, थाली एवं शंक बजाकर, अपने एक सच्चे नागरिक होने का परिचय देना है।
85 total views, 1 views today