जनपद देहरादून अन्तर्गत 6 क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से किया गया मुक्त, जानिए कौन से क्षेत्र ?
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 4 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कोराना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर ऐसे क्षेत्रों को लाॅकडाउन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त 6 क्षेत्र, जिनमें भट्टा गाँव मसूरी, 107 इन्द्रेश नगर थाना कोतवाली देहरादून, हरिपुर सेलाकुई तहसील विकासनगर, किशन नगर एन्कलेव सिरमौर मार्ग लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर, शिवनगर बस्ती सेलाकुई तहसील विकासनगर, वार्ड न०-8 ग्राम जमनीपुर, माजरा बरोटीवाला को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 657 व्यक्तियों के चालान किये गये। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 403 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 295 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 258 व्यक्ति पहुँचे, इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 256 एवं काठगोदाम हेतु 204 व्यक्ति गये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 41 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 97 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 43 ली दुध विक्रय किया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1935 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 26395 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
133 total views, 1 views today