स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देहरादून रहा पूरे उत्तराखंड में अव्वल, देश के सबसे स्वच्छ शहरों में मिला 82वां स्थान
मेयर गामा बोले अबकी बार टॉप-50 का लक्ष्य
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 नवम्बर 2021, शनिवार, देहरादून। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड में फिर से अव्वल रहे अपने देहरादून ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 82वां स्थान हासिल किया है। जबकि पिछले साल के सर्वेक्षण में देहरादून ने 124वां स्थान हासिल किया था। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने वीडियो कॉल के जरिये नगर आयुक्त, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और दूनवासियों को बधाई दी। कहा कि यह देहरादून की जनता का ही आशीर्वाद है, जो निगम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल कर रहा है। कहा कि दूनवासियों के सहयोग के बगैर यह स्थान पाना संभव नहीं था। जागरूक दूनवासी अपने घरों व दुकान से निकलने वाले कूड़े को निगम के द्वारा लगाए गए वाहनों को दे रहे हैं। यही वजह है कि अब सड़क किनारे डिब्बे कूड़े से भरे नहीं दिखते हैं। सड़कों पर बिखरा कूड़ा भी उठने से शहर साफ लगने लगा।
82वां स्थान मिलने की प्रमुख वजह
समय पर उठा शहर का कूड़ा
कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था
सफाई व सुविधाओं पर फोकस
दूनवासियों की जागरुकता
मेयर गामा बोले अबकी बार टॉप-50 का लक्ष्य
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पिछले वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम के बाद हमने 100 के भीतर रैंक हासिल करने का लक्ष्य रखा था। जिसे इस बार पूरा कर लिया गया है। वहीं अब टॉप-50 शहरों में आने की चुनौती है, जिसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
273 total views, 1 views today