रक्षा मंत्री ने कहा – पाकिस्तान जो लड़ाई लड़ रहा है, उसमें उसे कभी जीत हासिल नहीं होगी
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। ३० नवम्बर, २०१९ शनिवार। पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अकेला करने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद के जरिए पाकिस्तान जो लड़ाई लड़ रहा है उसमें उसे कभी जीत हासिल नहीं होगी।
रक्षा मंत्री ने आज पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकेडमी में परेड की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय आर्मी देश की ताकत है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘वैश्विक मंच पर आतंक का साथ देने वाले पाकिस्तान को अलग कर दिया गया है और इसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आतंकवाद के जरिए पाकिस्तान Proxy War कर रहा है लेकिन आज मैं कहता हूं कि इसमें वह कभी नहीं जीत पाएगा।’
85 total views, 1 views today