बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नव वर्ष – २०२१ की शुरुआत में हटाए अपने सभी सोशल मीडिया पोस्ट
आकाश ज्ञान वाटिका, १ जनवरी २०२१, शुक्रवार। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त अपने पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ राजस्थान जयपुर में ‘न्यू ईयर 2021’ का जश्न मना रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के साथ एक शॉकिंग चीज़ हुई है। दीपिका पादुकोण के सारे सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक खाली हो गए हैं। जी हां, दीपिका के सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स से उनका सारे पोस्ट डिलीट हो चुके हैं जो की काफी शॉकिंग है।
इतना ही नहीं दीपिका के अकाउंट्स से पोस्ट डिलीट होने के अलावा उनकी प्रोफाइल फोटो भी चेंज हो गई है। जहां सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी प्रोफाइल फोटो लगी हुई थी तो वहीं अब उनकी जगह ‘इंडिया टुडे’ मैगज़ीन की कवर फोटो लगी हुई आ रही है। अब एक्ट्रेस ने ये सारे पोस्ट ख़ुद डिलीट किए हैं या उनके अकाउंट्स हैक हो गये हैं, या फिर ये उनका अपनी किसी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने का कोई तरीका है? ये तो बाद में ही पता चलेगा। फिलहाल फैंस लिए ये काफी शॉकिंग न्यूज़ है। क्योंकि दीपिका सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं।
अपने फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करने के अलावा दीपिका अक्सर अपने पति रणवीर सिंह के पोस्ट पर कमेंट करने की वजह से भी खबरों में रहती हैं। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान दीपिका ने अपने घर के कामों से जुड़े कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे जो काफी वायरल हुए थे। ऐसे में अब फैंस को दीपिका के स्टेटमेंट का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा कि आखिर ये हुआ क्या है? आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं ट्विटर और फेसबुक पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं।
दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस साल रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म 1983 के वर्ल्ड़ कप विजेता टीम इंडिया पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे तो वहीं दीपिका ने उनकी वाइफ रोमी की भूमिका निभाएंगी। बता दें कि फिल्म 2020 में अप्रैल में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म को रोकना पड़ा। अब ये फिल्म मार्च 2021 में रिलीज होगी।
73 total views, 1 views today