कंगना की सुरक्षा के बाद चर्चा में हैं दीपिका पादुकोण और करणी सेना, जानिए पूरा मामला
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 सितम्बर 2020, मंगलवार। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उन्होंने मुंबई में अपनी जान को ख़तरा बताया था। इसके बाद इस गृह मंत्रालय ने एक्ट्रेस के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है। सोमवार को की गई इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर बहस बढ़ गई हैं। लोग दीपिका पादुकोण, करणी सेना और कॉमेडिएन की बात कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण तब चर्चा में आई, जब प्रीति चौधरी नाम की ट्विटर यूजर ने कंगना रनोट की सुरक्षा को लेकर लिखा-‘ क्या दीपिका पादुकोण को Y ग्रेड की सुरक्षा दी गई, जब करणी सेना ने पद्मावत विवाद के समय में नाक काटने की धमकी थी?’ इसके बाद से लोग लगाता इस बहस में शामिल हो गए। प्रीति का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘करणी सेना फ्रींज एलीमेंट हैं, जबकि वह शिवसेना से धमकी को झेल रही हैं, जो इस वक्त में पॉवर में है।’
दीपिका पादुकोण के वाले मुद्दे में करणी सेना की चर्चा हो रही है। इसके अलावा एक और वज़ह है, जिससे करणी सेना चर्चा में है। करण सेना ने ऐलाना किया है कि वह कंगना को एयरपोर्ट से पिक करेगी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग इस विषय पर बात कर रहे हैं। कुछ लोग पक्ष में हैं, तो कुछ करणी सेना को पुरानी बातें याद दिला रहे हैं।
कंगना के सुरक्षा के बाद लोग कॉमेडियन की बातें हो रही हैं। दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल पूछा कि क्या आपको याद है कि गृहमंत्रालय ने कभी कॉमेडियन को Y+ सुरक्षा दिया, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है? इसके अलावा कई और लोग भी कंगना रनोट की सुरक्षा पर ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं। फ़िल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इशारों-इशारों में तंज कसने का काम किया है।
53 total views, 1 views today