गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी व सोनू यादव के खिलाफ कुछ ही घंटों में आएगा फैसला
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 20 मई 2023, गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत में गैंगस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी व सोनू यादव के खिलाफ आज कुछ ही घंटों में फैसला आएगा।
करंडा के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह हत्याकांड और मुहम्मदाबाद के मीरहसन की हत्या के प्रयास में साजिश के मामले को शामिल करते हुए पुलिस ने गैंगचार्ट में शामिल करते हुए मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हालांकि उक्त दोनों मामलों में मुख्तार अंसारी बरी हो चुका है।
मुख्तार अंसारी को मीरहसन पर जानलेवा हमले की साजिश में इसी कोर्ट ने 17 मई को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। हालांकि इससे पहले कपिलदेव सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषमुक्त हो चुका है। गैंगस्टर के मामले में आरोपित मुख्तार की ओर से बहस पूरी करने के बाद कोर्ट ने 20 मई 2023 को फैसला का समय नियत किया है। मुख्तार अंसारी को इससे पहले गैंगस्टर के दो अलग-अलग मामलों में यही कोर्ट दस-दस साल की सजा सुना चुकी है।
140 total views, 1 views today