ऋषिकेश निवासी विख्यात फिजिशियन डॉ० सी. एल. कोहली का 84 वर्ष की आयु में दु:खद निधन – एक अपूर्णीय क्षति
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 13 सितम्बर 2020, देहरादून। ऋषिकेश निवासी एक प्रख्यात डॉक्टर एवं राम दित्तामल कोहली मेमोरियल हॉस्पिटल, ऋषिकेश के संचालक डॉ० सी. एल. कोहली का आज निधन हो गया है। 84 वर्ष के डॉ० सी. एल. कोहली ने आज, रविवार, 13 सितम्बर 2020 सुबह उन्होंने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में अंतिम साँस ली।
नगर निगम कार्यालय, ऋषिकेश के समीप स्थापित राम दित्तामल कोहली मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ० सी. एल. कोहली ऋषिकेश के एक प्रसिद्ध फिजिशियन के रूप में जाने जाते थे। लगभग 50 वर्षों से वे लोगों को स्वास्थ्य सेवायें देते आये थे। डॉ० सी. एल. कोहली 70 के दशक में राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश में तैनात हुए थे लेकिन कुछ वर्षों बाद ही उन्होंने रेलवे रोड पर अपना प्राइवेट क्लीनिक खोला। चिकित्सकीय सेवाओं को विस्तार देते हुए उन्होंने तिलक रोड पर रामदित्तामल कोहली मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना की। हद्वय रोग से ग्रसित चल रहे रहे डॉ० सी.एल. कोहली को कुछ दिन पहले ही जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था।
ऋषिकश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० सी. एल. कोहली के निधन पर क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई, गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी, गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल सहित तमाम जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों ने शोक जताया है।
उत्तराखंड के विख्यात डॉ० सी. एल. कोहली मानवाधिकार एवम सामजिक न्याय संगठन के राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य थे। इस अति दु:खद घटना पर मानवाधिकार एवम सामजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन एवं प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, गहरा दुःख प्रकट कर कहा कि ‘संगठन के राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तराखंड के विख्यात डॉ० सी. एल. कोहली हम सबको छोड़ कर चले गए जो हम सबके लिए बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति है। ॐ शांति, शत शत नमन।’
ऋषिकेश के एक प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ० सी. एल. कोहली के निधन पर आकाश ज्ञान वाटिका परिवार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ऋषिकेश के साथ-साथ यह सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। शत नमन।
125 total views, 1 views today