उत्तराखण्ड
पशु लोक बैराज से बरामद किया एक महिला का शव
ऋषिकेश। एसडीआरएफ टीम ने बैराज से एक महिला के शव को निकालकर ऋषिकेश पुलिस को किया सुपर्द।शिनाख्त के लिए सभी थानों को अवगत कराया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश निवासी शर्मा परिवार की एक कार बहने से महिला ,पुत्र व पुत्री बह गए थे। कुछ दिन पूर्व 13 साल की लड़की का शव बरामद किया गया था। लेकिन मां बेटे का पता नहीं चल सका।
इनकी तलाश में पुलिस ने डॉग स्क्वायड का सहारा भी लिया था। SDRF फ्लड रेस्क्यू टीम इंचार्ज, निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद महिला का शव 8 से 10 दिन पुराना है, जिसकी उम्र 35 से 40 प्रतीत हो रही है।
131 total views, 1 views today