अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण यादव सहित 20 समाज सेवियों को ‘उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड-2021’ से किया गया सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 28 फ़रवरी 2021, देहरादून। शनिवार, 27 फ़रवरी को जी एम एस रोड देहरादून स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ़ में, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं दिन-रात समाज सेवा के पुनीत कार्य को अपने जीवन का अहम उद्देश्य समझने वाले 20 हस्तियों को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट’ द्वारा “उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड-2021” से सम्मानित किया गया। सम्मान देश के ख्याति प्राप्त दैनिक समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण आई नेक्स्ट’ द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति, सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के कर कमलों से प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रख्यात शिक्षाविद्, व्यवसायी, चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञ व समाज सेवी शामिल हैं।
[box type=”shadow” ]सम्मान प्राप्त करने वाले समाजसेवी:
- डॉ० मुकुल देव शर्मा
- डॉ० जे पी नौटियाल
- डॉ० शालिनी शर्मा
- डॉ० प्रीति पांडे
- अरुण कुमार यादव
- संदीप काम्बोज
- अंकुर सिन्हा
- अनंत वर्मा
- सिराज फ़ारूक़ी
- संदीप गुप्ता
- योगेश अग्रवाल
- आर के रमन
- शिबांग बिष्ट
- नामित सिंह
- रविंद्र सिंह
- अक्षत जैन
- पुनीत सहगल
- अक्षय जैन
- सुरेंद्र सिंह खालसा
- मंजू शर्मा[/box]
सभी सम्मानित हुए महानुभाव, सदैव समाज के तमाम क्षेत्रों में समाज सेवा के कार्य करते रहते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा ऐसे समाजसेवियों को सम्मानित किया जाना निश्चित तौर पर एक सराहनीय पहल है। इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस विभूतियों को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनायें दी और कहा, “वे आगे भी ऐसे ही काम कर समाज में अपना योगदान देते रहेंगे।”
सम्मानित हुए सभी हस्तियों ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की इस सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से उन्हें नई ऊर्जा मिलेगी और वह समाज सेवा के कार्य और अधिक उत्साह के साथ करेंगे।
[box type=”shadow” ]
विदित रहे कि सम्मान प्राप्त करने वालों में “अपने सपने संस्था” के संस्थापक अरुण कुमार यादव एक कुशल पत्रकार एवं समाजसेवी हैं। बचपन से ही इन्हें समाजसेवा में रूचि थी या यूँ कहिये कि अरुण कुमार यादव को विरासत के रूप में समाजसेवा का मंत्र मिला है। 7 वर्ष पूर्व उन्होंने इस संस्था की स्थापना की थी। अपनी संस्था के माध्यम से समाज के अनेकों गरीब एवं असहाय जनों का सहारा बनकर उनके जीवन को संवारने व संभालने का कार्य करते आ रहे हैं। उनके द्वारा ऐसे अनेकों बालक बालिकाओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है जो एकदम गरीब एवं बेसहारा हैं। ऐसे असहाय जनों का सहारा बन अरुण कुमार यादव, उनके जीवन को सफल बनाने का जो पुनीत व सराहनीय कार्य कर रहे हैं, वह निश्चित तौर पर कबीले-तारीफ़ है। “मैं हूँ ना” अभियान के तहत अरुण कुमार यादव हर उस व्यक्ति को सहारा देते हैं जो गरीबी के कारण सड़कों पर दर दर की ठोकरें खाते रहते हैं।
आज इस अवसर पर सम्मान प्राप्त करने के उपरांत अरुण कुमार यादव ने कहा, “समाज में कई लोग अपने – अपने क्षेत्र में कुछ खास कर रहे हैं, लेकिन दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ऐसे लोगों की पहचान कर सम्मानित किया; इस तरह के आयोजन से हमें भी कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती है।”
[/box]
अवश्य पढ़िए, क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/aaksh-shiksha-evm-sanskritik-vikas-samiti-aadarsh-nagarik-samman/
201 total views, 1 views today