सीएसडी कैंटीन, देहरादून में अग्रिम डिमांड देने पर ही मिलेगा किराना सामान
- फ़िलहाल नहीं मिलेगी शराब
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून 5 मई 2020, मंगलवार। देश-व्यापी लॉकडाउन-2 के बाद अब लॉक डाउन-3 में जोनवाइज कुछ शर्तों के आधार पर बाजार खुलने लगे एवं शराब की दुकानें भी खुलने लगी हैं। सेना द्वारा संचालित कैन्टीनों में भी काफी समय बाद अब ग्रॉसरी का सामान मिलना शुरू हो गया है। ग्रॉसरी का सामान लेने के लिए पूर्व सैनिकों को एक दिन पूर्व अपनी कम से कम जरुरत के सामान की सूचि व्हाट्सएप्प के माध्यम से कैन्टीन में भेजनी होगी। सामान की डिमांड व्हाट्सएप्प नंबर 9458904338 में भेजनी होगी। पूर्व सैनिकों को उनकी उम्र के अनुसार अलग अलग दिन सामान मिलेगा। लेकिन लिक्वर (शराब) अभी नहीं मिलेगी। कार्ड धारक को व्हाट्सएप्प के माध्यम से डिमांड भेजते समय अपना सर्विस नंबर, नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, कार्ड संख्या की जानकारी लिखकर भेजनी होगी।
उम्र के आधार पर किराना का सामान मिलने की तिथियाँ:
5 एवं 6 मई 2020 – 70 वर्ष या अधिक आयु वाले पूर्व सैनिक एवं वीर नारियाँ
7 एवं 8 मई 2020 – 50 से 69 वर्ष आयु वाले पूर्व सैनिक
9 एवं 11 मई 2020 – 50 वर्ष से कम आयु वाले पूर्व सैनिक
सामान डिलीवरी का समय 10 बजे सुबह से 2 बजे अपराह्न तक का होगा। सीएसडी कैंटीन के मुख्या द्वार पर ही सामान की डिलीवरी की जाएगी।
[box type=”shadow” ]
[/box]
88 total views, 1 views today