सुकमा के CRPF कैंप में जवान ने अपने साथियों पर की गोलीबारी – 4 जवानों की मौत; 3 घायल
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 अक्टूबर 2021, सोमवार, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ (CRPF) जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी। इस दौरान सीआरपीएफ के 4 जवानों की मौत हो गई है जबकि 3 जवान घायल हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो घटना रात करीब एक बजे मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है।
इस घटना में घायल जवानों का इलाज पास ही के अस्पताल में चल रहा है। जिस जवान ने गोलियां चलाई वो रात में ड्यूटी पर तैनात था। हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि उसने गोली क्यों चलाई। लेकिन शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
इस पूरे मामले की जांच में सीआरपीएफ के अधिकारी लगे हुए हैं।
बता दें कि यहां पर जवान द्वारा साथियों पर गोली चलाने की यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
193 total views, 1 views today