काशीपुर में व्यापारी को बदमाश ने मारी गोली
काशीपुर, उधमसिंह नगर : एक सर्विस सेंटर के मालिक को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश ने गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन उसे राहगीरों ने एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।
मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी सुशील सैनी (30 वर्ष) पुत्र धर्मवीर सिंह की मुरादाबाद रोड स्थित जसपुर बस अड्डे के पास सर्विस सेंटर है। रविवार सुबह उसे देहरादून जाना था। इसलिए वह कार लेने के लिए सर्विस सेंटर गया था। साथ सेंटर पहुंचकर देहरादून जाने के लिए साथी का इंतजार करने लगा।
इस बीच एक नकाबपोश बदमाश ने पहले तो व्यापारी को आवाज दी। जैसे ही सुरेश सर्विस सेंटर से बाहर निकला। बदमाश ने उसे गोली मार दी। साथ ही मौके से फरार हो गया। व्यापारी के दाएं हाथ के कंधे के नीचे गोली लगने से वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने उसे एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज व एसएसआइ राजेश भट्ट ने घटना की जानकारी ली। चिकित्सकों के हाथ खड़े करने पर परिजन घायल को हल्द्वानी के लिए लेकर रवाना हो गए। सुशील सैनी की हालत गंभीर बनी हुई है।
465 total views, 1 views today