कोविड वैक्सीनेशन मेला – ‘‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है’’
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार, देहरादून। जनपद देहरादून को शत् प्रतिशत् कोविड टीकाकरण आच्छादित कराये जाने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी परियोजना लि० के संयुक्त प्रयासों को लेकर एक अनुपम पहल जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि० डाॅ० आर. राजेश कुमार द्वारा की जा रही है। त्यौहारी सीजन में जनपद देहरादून के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड से सुरक्षित रखने के दृष्टिगत दूसरी डोज टीकाकरण मेला जनपद में आयोजित किया जा रहा है।
कोविड वैक्सीनेशन मेला
जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि० डाॅ० आर. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद में आगामी 18 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक कोविड वैक्सीनेशन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के निवासियों को टीकाकरण की दूसरी डोज लेने पर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रायोजित लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 2 नवम्बर के बीच टीकाकरण करवाने वालो व्यक्तियों को 23 अक्टूबर, 30 अक्टूबर को साप्ताहिक लक्की ड्रा एवं 2 नवम्बर धन्तेरस को मेगा लक्की ड्रा का आयोजन में पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कारों में स्मार्ट सिटी द्वारा मेगा लक्की ड्रा में इलैक्ट्रानिक स्कूटी, एलईडी टेलीविजन विद सांउड सिस्टम एवं डबल डोर रेफ्रीजरेटर के अलावा सांत्वना पुरस्कारों के रूप में स्मार्ट फोन, टेबलेट, माइक्रोवेव, किचन एपलाईंसेस, फूड प्रोसेसर, ओवन, इंडैक्शन, ट्रैक सूट, सूज आदि पुरस्कार रेंडेमाईजेशन के माध्यम से लक्की विजेताओं को दिए जायेंगे।
[box type=”shadow” ]
[/box]
‘‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है’’
जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि० डाॅ० आर. राजेश कुमार ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है’’। अतः जिन लोगों के अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं हुए है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र एवं जम्बो साईट पर जाकर टीकाकरण करवायें तथा जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है वह भी अपने निर्धारित स्थानों के अलावा पल्टन बाजार व पैसिफिक माॅल में जनता की सहूलियत हेतु वाॅकिंग वैक्सीनेशन सेन्टर होंगे जहाँ पर लोग दूसरी डोज लगवा सकते है। इस अवधि में दूसरी डोज का टीकाकरण करवाने वालों को साप्ताहिक लक्की ड्रा एवं मेगा ड्रा में रेंडमाईजेशन प्रक्रिया के अनुसार लाभान्वित किया जाएगा।
250 total views, 1 views today