आज कोविड-19 संक्रमण के मामले 216 बढ़े, कुल आँकड़ा 716
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 29 मई 2020, देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के मामलों में अन्य दिनों की तुलना में काफी अधिक वृद्धि हुई। शाम 8 बजे तक संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में 216 की वृद्धि होकर कुल आँकड़ा 716 तक पहुँच गया।
[box type=”shadow” ]दोपहर 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल 102 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई तथा 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 114 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और इस तरह आज कोविड-19 संक्रमण के मामले 216 बढ़े, जो काफी चिंताजनक है।
दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोविड-19 के इस संक्रमण से बचाव हेतु हमें शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का स्वयं एवं जनहित में पालन करना अति आवश्यक है।[/box]
[box type=”shadow” ] **विनम्र अपील**
- सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा – पूरा ध्यान रखना होगा।
- घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना अति आवश्यक है।
- हाथों को बार बार साबुन से धोने की आदत बनानी होगी।
- मुँह, नाक एवं आँखों पर हाथ नहीं लगायें।
- दिन में बार-बार गुनगुने पानी का सेवन करें।
- शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें।
- नियमित रूप से योग व व्यायाम करें।
- इस महामारी से फ्रंट लाइन पर मुकाबला कर रहे अपने कोरोना योद्धाओं का दिल से सम्मान करें।
- सार्वजानिक स्थानों में अनावश्यक जाने एवं भीड़ लगाने से बचें।
- अफवाहों से बचें।
“आओ हम सब मिलकर, समय के अनुसार अपनी जीवन शैली में परिवर्तन कर, कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकें।
सभी स्वस्थ्य रहें, परस्पर सदभाव एवं स्नेह बना रहे। मिलकर यहीं कामना करते हैं ।” …….. घनश्याम चन्द्र जोशी, सम्पादक[/box]
92 total views, 1 views today