अपर सचिव, स्वास्थ्य ने दी COVID -19 संक्रमण से बचाव की तैयारियों की जानकारी
[box type=”shadow” ]
- उत्तराखण्ड में पांचवा COVID -19 संक्रमण का मरीज पाया गया।
- स्वास्थ्य विभाग में COVID -19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु 167 नये चिकित्सकों का चयन किया गया है।
- COVID -19 संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी मात्रा में आइ0सी0यू0 बेड, वेंटिलेटर, मास्क एवं अन्य सामग्री क्रय की जा रही है, निजी संस्थाओं ने भी CSR के माध्यम से सहयोग के लिए हाथ बढाये।
- COVID -19 संक्रमण की जांच हेतु पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा RT PCR Machine हल्द्वानी मेडिकल कालेज को दान स्वरूप भेंट की गई।
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। बुधवार, 25 मार्च, 2020 (सू.ब्यूरो)। राज्य में COVID -19 से बचाव हेतु संदिग्ध मरीजों की जांच के सैम्पल भेजे जाने की रफ्तार दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। राज्य कन्ट्रोल रूम से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 28 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये जबकि पहले से भेजे गये 237 सैम्पल के सापेक्ष 30 सैम्पल की रिपोर्ट आज कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार 29 सैम्पल कि रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 01 सैम्पल की जांच रिपोर्ट COVID -19 संक्रमण के लिए पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार उत्तराखण्ड में अब तक COVID -19 संक्रमण के 5 पाजिटिव केस की पुष्टि हुई है। आज पाॅजिटिव पाया गया व्यक्ति कोटद्वार निवासी 25 वर्षीय युवक है जिसे संदिग्घ लक्षणों के आधार पर 16 मार्च 2020 को बेस चिकित्सालय कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया गया था, और गम्भीर लक्षणों के आधार पर 21 मार्च 2020 को युवक का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। आज हल्द्वानी मेडिकल कालेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस युवक में COVID -19 संक्रमण के लक्षणों की पुष्टि हुई है। यह युवक 20 फरवरी से 13 मार्च तक स्पेन की यात्रा पर गया था।
राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार सभी जनपदों मे COVID -19 के कन्ट्रोल रूम सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं तथा सभी डॉ० अमिता उप्रेती ने लोगों से अपील की है कि बीमार एवं उम्र दराज व्यक्ति किसी भी सूरत मे घर से बाहर ना निकलें। महानिदेशक ने लोगों से कहा है कि यदि वह बीमार हैं और उन्हें खाँसी, बुखार, गले मे खराश या सांस लेने मे तकलीफ हो रही है तो वह तुरन्त अपने जनपद के कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर सूचित करें ताकि उन्हें तुरन्त घर पर ही क्वारेंटाइन मे रहने की सलाह दी जा सके और आवश्यक उपचार के बारे मे बताया जा सके। महानिदेशक ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि यदि उनकी पिछली दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश यात्रा से हो अथवा ऐसे स्थान से हो जहाँ पर COVID -19 संक्रमण के पाॅजिटिव केस पाये गये हैं तो उन्हें अनिवार्य रूप से हैल्प लाइन नंबर 104 अथवा कन्ट्रोल रूम नंबर 0135-2609500 पर सूचित करना चाहियें। ऐसा करने से वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं प्रियजनों की सुरक्षा कर सकते हैं अन्यथा उस व्यक्ति के साथ-साथ उन सभी का जीवन संकट में पड़ जायेगा जिनके वह यात्रा से लौटने के उपरान्त सम्पर्क में रहा है।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड में कल तक 4 COVID -19 संक्रमण के पाॅजिटिव केस थे जिनमें से 3 आई.एफ.एस. प्रशिक्षु दून चिकित्सालय मे भर्ती हैं और इनमें से 1 प्रशिक्षु की दोबारा सैम्पल जांच के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने यद्यपि इस निगेटिव रिपोर्ट पर राहत ली है लेकिन उनके अनुसार यह मरीज अभी आगामी 14 दिनों तक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे ही रहेगा और एक बार पुनः सैम्पल जांच के अनुसार ही इसे पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त कहा जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकानुसार COVID -19 संक्रमण के पाॅजिटिव केस का कम से कम दो बार पुनः जांच पर निगेटिव परिणाम आने पर ही स्वस्थ्य कहा जा सकता है।
[box type=”shadow” ]इस बीच COVID -19 संक्रमण से बचाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए अपर सचिव, स्वास्थ्य श्री युगल किशोर पन्त ने बताया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से राज्य मे कोरोना वायरस जांच के लिए RT PCR Machine हल्द्वानी मेडिकल कालेज के माईक्रोबायोलोजी विभाग को दान स्वरूप प्रदान की जा रही है। श्री पन्त ने जानकारी दी कि इस मशीन की उपलब्धता के उपरान्त सैम्पल जांच का कार्य दोगुनी गति से होने लगेगा और प्रतिदिन पर्याप्त सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो पायेगी। विदित है कि वर्तमान मे उत्तराखण्ड राज्य मे कोरोना वायरस जांच के लिए एक ही जांच केन्द्र राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी मे अधिकृत है और इसकी लैब मे जांच हेतु पर्याप्त संख्या मे RT PCR Machine उपलब्ध नहीं है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा इस मशीन की
आपूर्ति किये जाने से COVID -19 संक्रमण के जांच कार्य मे तेजी आयेगी।
अपर सचिव एवं मिशन निदेशक एन.एच.एम. ने बताया कि COVID -19 संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि विभाग द्वारा 10 बेड आई.सी.यू. वेंटिलेटर सहित महात्मा गांधी अस्पताल में उपलब्ध कराये जा रहे हैं जबकि 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर की आपूर्ति इस कार्य हेतु अलग से की जा रही है।
स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार विभाग को 3 लाख ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध हो जायेंगे 40 हजार एन. 95 मास्क, 350 इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 1000 पी.पी.ई. किट, 40 हजार ग्लव और 1000 आई.सी.यू. किट अगले सप्ताह तक उपलब्ध हो जायेंगे। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्रोफाइलैक्सिस उपचार हेतु 1.5 लाख Hydroxycholoroquine tablet की आपूर्ति की जा रही है ताकि COVID -19 संक्रमण से ग्रसित मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा हो सके। महानिदेशक ने यह भी बताया कि Tata Trust, UNDP एवं WHO जैसी प्रमुख संगठनो द्वारा भी COVID -19 संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक उपकरण एवं संसाधनों को दिये जाने की मंशा व्यक्त की गई है।[/box]
59 total views, 1 views today