कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 45,149 नए मामले
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अक्टूबर 2020, सोमवार, दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में हाल के समय में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,149 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 71 लाख को पार कर गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,149 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 480 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के चलते अब तक देश में 79,09,960 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 71 लाख से अधिक लोग वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 71,37,229 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 59,105 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं।
देश में लगातार वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़ रहा है। कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार सात लाख से नीचे बने हुए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,53,717 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 14,437 मामलों की गिरावट हुई है। वहीं, कोविड-19 के चलते अब तक देश में 1,19,014 लोगों की मौत हुई है।
[box type=”shadow” ]उत्तराखंड
कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में अब हालात नियंत्रण में लग रहे हैं। प्रदेश में 32वें सप्ताह (18-24 अक्टूबर) कोरोना के 2507 नए मामले आए। यह 11 हफ्ते में कोरोना मरीजों की सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है। सुकून इसलिए भी है कि इस दरमियान 85110 सैंपल की जांच की गई है। यह अब तक एक सप्ताह में किए गए सर्वाधिक टेस्ट हैं। यानी जांच बढऩे के बावजूद कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम हुई है। 32वें सप्ताह संक्रमण दर पंद्रह सप्ताह के अपने न्यूनतम स्तर (2.95 फीसद) पर रही है। एक अच्छी बात ये भी है कि आठ सप्ताह में सबसे कम मौत इसी दौरान हुई हैं। रविवार को भी यह राहत बरकरार रही। प्रदेश में 221 और लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 6302 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 6081 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में सर्वाधिक 89 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि हरिद्वार में 30, रुद्रप्रयाग में 22 और नैनीताल में भी 21 लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के 60376 मामले आए हैं। जिनमें 54488 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4425 एक्टिव केस हैं, जबकि 470 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
एक तरफ जहां कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम हुई है, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी 319 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वर्तमान में रिकवरी दर 90.25 फीसद है।
रविवार को प्रदेश में नौ और मरीजों की मौत हुई है। इनमें चार एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर व दून स्थित कैलाश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा एक अन्य मरीज ने जनपद ऊधमसिंह नगर में दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 993 मरीजों की मौत हो चुकी है।[/box]
79 total views, 1 views today