जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 4 अक्टूबर, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनलाॅक-5 में पर्यटन एवं विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियाँ बढ़ जाने एवं त्यौहारी सीजन होने के फलस्वरूप कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु विभिन्न स्तरों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को क्षेत्रीय बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर पैनी निगाह रखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहायक उपायों मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करवायें तथा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बनाये कन्टेंनमेंट जोन में निरन्तर प्रभावी सर्विलांस करवाते हुए कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से कोई व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में आवागमन ना करें, इसका विशेष ख्याल रखने तथा जन जागरूकता के साथ ही आईवरमैक्टिन दवा का वितरण करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी लैब्स में सैम्पलिंग के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति का पूर्ण विवरण रियल टाइम में वेबसाईट पर अद्यतन करने हेतु निर्देशित करें।
150 total views, 1 views today