जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कन्टेंनमेंन्ट जोन में एक्टिव संर्विलांस बढ़ाते हुए प्रभावी कान्टेक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस करवाने तथा हाई रिस्क व्यक्तियों को आईवरमैक्टिन टेबलेट उपलब्ध कराने के साथ ही को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियों (बजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं) को चिकित्सकीय परामर्श के उपरान्त आईवरमैक्टिन टेबलेट उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने जनपद की विभिन्न तहसील क्षेत्रान्तर्गत सैम्पलिंग बढाने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं चिकित्साधिकारियों को दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जनपद की सीमाओं पर प्रभावी सर्विलांस कार्य एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग कराने के साथ ही जनपद में अन्य राज्यों एवं जनपदों से आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की बार्डर पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल को होम आईसोलेशन व्यक्तियों का पंजीकरण अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निजी चिकित्सालयों हिमालयन हाॅस्पिटल एवं महंत इन्द्रेश हाॅस्पिटल से समन्वय करते हुए उक्त चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बैड एवं वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में कल से हो रही रोडवेज बसों के संचालन पर अपर जिलाधिकारियों सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष निगाहबानी रखने के निर्देश दिये।
55 total views, 1 views today