कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निजी पैथोलाॅजी लैब्स के प्रबन्धकों/चिकित्सकों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 13 सितम्बर 2020,देहरादून(जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से निजी पैथोलाॅजी लैब्स के प्रबन्धकों/चिकित्सकों के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न लैब द्वारा जब सैम्पलिंग की जा रही है तो सम्बन्धित व्यक्ति का आधा-अधूरा पता अंकन किया जा रहा है, जिससे प्रशासन की टीम को सम्बन्धित का सर्विलांस करने में दिक्कत आ रही हैं। उन्होंने निजी लैब प्रबन्धकों को स्पष्ट निर्देश दिये कि आईसीएमआर की गाईड लाईन के अनुसार ही सैम्पलिंग करते हुए तत्काल पोर्टल पर सम्बन्धित का विवरण संकलित करें और जिन व्यक्तियों के कोविड-19 के सैम्पल प्राप्त किये जा रहे हैं का पूर्ण विवरण मोबाईल नम्बर एवं पता स्पष्ट रूप से अंकित किया जाय ताकि उनका प्रभावी सर्विलांस किया जा सके। उन्होंने सभी लैब्स स्वामियों को सैम्पलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिये ताकि लैब्स के आसपास संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि यदि कोई शासकीय विभाग/कार्यालय एवं अन्य संस्थान अपने कार्मिकों की कोविड-19 के दृष्टिगत सैम्पलिंग करवाने हेतु लैब्स की टीमों को बुलाते हैं तो सम्बन्धित लैब को इसकी सूचना सैम्पलिंग लेने से पूर्व जिला सर्विलांस अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के दूरस्त क्षेत्रों त्यूनी, कालसी चकराता, सहित सहसपुर, डोईवाला में स्थापित पी.एच.सी., सी.एस.सी. सेन्टरों में रोस्टरवार आईडीएसपी की टीम द्वारा सैम्पलिंग कराई जाय ताकि कोविड-19 संक्रमण को दूरस्त क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने जनपद की सीमाओं पर भी सैम्पलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को तहसील स्तर पर प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में बनाये गये कन्टेंनमेंट क्षेत्रों से लोगों का अन्य क्षेत्रों में आवागमन की रोकथाम करें तथा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिये कि जनपद में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों का जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस के सहयोग से चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
52 total views, 1 views today