जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020, देहरादून जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उप जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक करने हेतु किये जा रहे उपायों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मण्डियों में जागरूकता सम्बन्धी होर्डिंग लगाने के साथ ही बस, बिक्रम, टैम्पों आदि सार्वजनिक परिवहन के वाहनों पर पोस्टर, बैनर चस्पा करें तथा विभिन्न स्थानों, कालोनियों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता पम्पलेट भी वितरित कराये जाएं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर पैनी निगाह रखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सेनिटाइजेशन के साथ ही मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करवाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि शीत ऋतु के आगमन के दृष्टिगत अस्थमा से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए ऐसे व्यक्तियों की निगरानी की जाय कोविड-19 संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर ऐसे व्यक्त्तियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं एम्स के चिकित्सकों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय से एक प्रश्नावली (Questionnaire) तैयार किया जाय जिससे होम आईशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से सम्पर्क करते हुए उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें, इससे ऐसे व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी तथा सम्बन्धित को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती करने की स्थिति में समय से चिकित्सालय उपचार हेतु लाया जा सकेगा, जिससे समय से उपचार न मिलने के कारण होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आयेगी।
जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों, सब्जी, मण्डी, बाजारों, एटीएम, बैंक एवं अन्य कार्यालय आदि स्थानों पर निरन्तर साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन कार्य किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। आज जनपद अन्तर्गत आइवरमैक्टिन की 2630 टेबलेट वितरित की गयी, जिसमें विकासभवन में 40, जिला पूर्ति कार्यालय में 600, मण्डी समिति में 300, एसडीएच मसूरी में 500, पीएचसी कालसी में 560, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में 30, सीएचसी डोईवाला में 600 वितरण हेतु भेजी गयी।
81 total views, 1 views today