कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यों हेतु अन्टाइड मद से धनराशि स्वीकृति की प्रदान की गयी
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 1 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरश्रीनाथ गली खुड़बुड़ा मौहल्ला, नगर निगम ऋषिकेश क्षेन्त्रातर्गत रेलवे रोड ऋषिकेश, ग्राम गढ़ी मयचक ऋषिकेश क्षेत्र को लाॅकडाउन किया गया था। उपरोक्त कन्टमेंन्ट क्षेत्रों की 28 दिन की एक्टिव सर्विलांस के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यों हेतु अन्टाइड मद से मुख्य चिकित्सधिकारी कार्यालय को एम्बुलेंस क्रय करने हेतु रू० 14 लाख एवं नगर आयुक्त नगर निगम कार्यालय को डेंगू की रोकथाम के लिए 30 फागिंग मशीन क्रय करने हेतु लगभग रू० 24 लाख एवं जिला पंचायत को राज्य आपदा मोचन निधि मद से क्वारेंटीन सेन्टरों में प्रभावितो के आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री एवं साफ-सफाई व्यवस्था हेतु रू० 15 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 23 मोबाईल वैन के माध्यम से 145 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 48 निराश्रित पशुओं जिसमें, सभी गौवंश को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1496 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 20604 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 187 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे रू० 164.96 ल़ाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
आज अपराह्न तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 197 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जँच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 188 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 167 व्यक्ति पहुँचे इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 190 तथा काठगोदाम हेतु 152 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 36 काॅल प्राप्त हुई हैं,जिनमें 32 पास हेतु तथा 4 काल अन्य से सम्बन्धित प्राप्त हुंई।
84 total views, 1 views today