लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज 31 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 31 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)।
[box type=”shadow” ]
लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, रविवार, 31 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से), द्धितीय बार
वेस्ट वाॅरियर्स संस्था, देहरादून
श्री नवीन कुमार सडाना
लाॅकडाउन अवधि में जनपद देहरादून से अपने घर जाने वाले व्यक्तियों
हेतु रिफ्रेशमेंट किट, जिसमें बिस्कुट,नमकीन, पानी, जूस व केक उपलब्ध
कराते हुए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
डाॅ० हिमानी भण्डारी,
चिकित्साधिकारी,नोडल अधिकारी, क्वारेंटीन सेन्टर,
ग्राफिक एरा एवं एनएसटीआई निरंजनपुर दे.दून
लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
[/box]
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/azim-premji-foundation-dehradun-second-time-corona-warriors/
93 total views, 1 views today