लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 29 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)।
[box type=”shadow” ]लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज 29 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से),
पंजाबी सर्व समाज संगठन, उत्तराखण्ड, देहरादून
श्री लालचंद शर्मा,
संरक्षक,
लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु खाद्यान सामग्री,
सेनिटाईजर वितरण एवं 1000 मास्क उपलब्ध कराते हुए जिला
प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री बलवंत सिंह नेगी,
प्लांट आपरेटर, दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ, आंचल डेरी
लाॅक डाउन अवधि में नगर निगम ऋषिकेश के कन्टेंमेंट जोन
क्षेत्रों में दुग्ध आपूर्ति के दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं।
[/box]
सम्बंधित समाचार के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/corona-warriors-of-28-may-2020/
68 total views, 1 views today