लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 28 मई 2020, (जि.सू.का.)।
[box type=”shadow” ]लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 28 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी
वेदान्ता सेवा समिति, देहरादून
श्रीमती तृप्ता शर्मा
लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु खाद्य सामग्रीन एवं विशेष
ट्रेन से अपने राज्यों को भेजे गये श्रमिकों को पेयजल बोतल उपलब्ध
करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किय गया हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री दीपक सजवाण
कनिष्ट सहायक, विकास भवन देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं।
[/box]
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें:https://akashgyanvatika.com/test/corona-warriors-of-27-may-2020/
75 total views, 1 views today