उत्तराखण्डसामाजिक गतिविधियाँ
लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, २७ मई २०२०, देहरादून (जि.सू.का.)।
[box type=”shadow” ]लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से),
श्री संजीव गुप्ता,
गुप्ता आटो ग्लास एण्ड पार्टस, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध
करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री अजय सेमवाल,
कनिष्ट सहायक (पी.आर.डी) आपदा कन्ट्रोल रूम, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में जनपद में आने एवं जनपद से अन्य स्थानों
को भेजे जाने वाले व्यक्तियों का विवरण संकलन का कार्य एवं दिये
गये अन्य दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
[/box]
57 total views, 1 views today