लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत 26 अप्रैल, 2020 के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 26 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुने गये हैं।
[box type=”shadow” ]लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्रीमती मंजु लाॅरेंस
संस्थापक,
ऐग्नेस कुंजे सोसायटी, ‘‘होप प्रोजेक्ट’’देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में जिला प्रशासन को निर्धन बच्चों के
लिए मिड-डे-मील भोजन एवं मास्क एवं सेनिटाइजर
उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री सुभाष चन्द्र गहतोड़ी
सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में अपने दायित्वों का
निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से कर रहें हैं।
कोरोना वाॅरियर
श्री अरूण गोयल,
निदेशक, तिरूपति एल.पी.जी. इण्डस्ट्रीज प्रा०लि०,
सेलाकुई देहरादून
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में 5,00000.00 रू०
धनराशि सहायता स्वरूप प्रदान की गयी।
[/box]
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक कीजिए: https://akashgyanvatika.com/test/corona-warriors-of-25-april-2020/
83 total views, 1 views today