लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 2 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, २ मई २०२०, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुने गये हैं।
[box type=”shadow” ]लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
- श्रीमती अंजु बडोला, सी.डी.पी.ओ कालसी देहरादून
- श्रीमती विमला कण्डारी सी.एफ.पी.ओ रायपुर, देहरादून
- श्रीमती अंजु डबराल, सी.डी.पी.ओ डोईवाला, देहरादून
- वीरांगना रसोई, बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में उक्त महिलाओं ने स्वयं की धनराशि एकत्रित कर निर्धन
व्यक्तियों/परिवारों के लिए भोजन तैयार कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रही हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्रीमती नितिका खण्डेलवाल, I.A.S.
मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में जनपद देहरादून में विभिन्न आवश्यक
सामग्रियां, उपकरण तथा भोजन एवं खाद्यान सामग्री संग्रहण एवं वितरण कार्यों का कुशल सम्पादन कर रही हैं। [/box]
सम्बंधित खबर के लिए क्लिक करें : https://akashgyanvatika.com/test/corona-warriors-of-1-may-2020/
76 total views, 1 views today