उत्तराखण्डसामाजिक गतिविधियाँ
लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज 14 मई, 2020 के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 14 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)।
लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 14 मई, 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
नागरिक सुरक्षा संगठन, देहरादून
लाॅकडाउन अवधि में आम जनमानस को भोजन
एवं मास्क उलब्ध करवाते हुए समस्त चैक पोस्टों पर
स्वयं सेवक तैनात कर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
डाॅ मोहिनी चैहान,
माइक्रोबाईलाॅजिस्ट,
आशारोड़ी चैक पोस्ट पर जनपद में आने वाले
प्रवासियों की सैम्पलिंग संकलन कर रिकार्ड
संग्रहित कर रही है।
187 total views, 1 views today