लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 1 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 1 मई २०२०, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुने गये हैं।
[box type=”shadow” ]लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 1 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
स्वामी अस्मितानंद
सचिव,रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून
देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में निर्धन व्यक्तियों परिवारों हेतु
राशन, मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध करवाकर
जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री राम उनियाल
डी.जी.एम, देहरादून स्मार्ट सिटी, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में देहरादून स्मार्ट सिटी योजना
में ई-फैस्लिटिज का सृजन एवं संचालन कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर
डाॅ० कुसुम रानी नैथानी
प्रधानाचार्य, (से.नि), नारी शिल्प मन्दिर इन्टर कालेज,
देहरादून
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में
सहायता स्वरूप धनराशि प्रदान की गयी है।
[/box]
125 total views, 1 views today