कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों, पुलिस, स्वास्थ्य, एसडीआरएफ, सफाई कर्मियों, व अन्य कर्मचारियों के प्रति प्रकट की कृतज्ञता
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, रविवार, २२ मार्च, २०२०(रविवार)। आज देश-भर में जनता कर्फ्यू पूर्णतः सफल रहा। इसी बीच सायं ५ बजे देश व देश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु, भारतीय सेना, पुलिस, चिकत्सक, नर्सिंग स्टाफ, एसडीआरएफ, सफाई कर्मियों और पत्रकारों का संकट की इस घड़ी में अतुलनीय योगदान को देखते हुए, उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं पर, थाली, ताली, घंटी एवं शंख बजाकर उनका अभिनंदन व आभार प्रकट किया गया।
[box type=”shadow” ]मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर अपने आवास में सपरिवार थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस व एसडीआरएफ कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
[/box]
जनपद कर्फ्यू के दौरान जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में सायं 5 बजे से 5 मिनट तक जनपद के विद्युत चालित एवं फिक्स सायरन एनआईवीएच जाखन, वाटर वर्क्स दिलाराम बाजार, धारा पुलिस चैकी, नगर निगम, कलैक्ट्रेट, पुलिस चैकी लक्खीबाग, पुलिस चैकी आराघर, यमुना भवन, यमुना कालोनी, मस्जिद पथरीबाग तथा हस्तचालित सायरन गढ़ी कैंट, एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड, तिलक रोड, पुरानी पुलिस चैकी, हरिद्वार बाईपास, श्यामपुर मंदिर, पटेलनगर में सायरन बजाये गये। इसके अतिरिक्त जनपदवासियों को अपने घरों की छतों एवं आवासीय परिसरों में शंख, घंटी, थाली, वाद्य यंत्र बजाकर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस व एसडीआरएफ कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया।
[box type=”shadow” ]
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी ताली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे समस्त कर्मिर्यों का आभार व्यक्त किया।
[/box]
“मैं सलाम करता हूँ सरकार, शासन-प्रशासन,अपने चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों को जो आज इस संकट की घड़ी में अडिग होकर हम सबकी सेवा में दिन रत लगे हुए हैं।”
326 total views, 1 views today