सकल दिगम्बर जैन समाज सौरभ सागर समिति भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या-14 द्वारा जैन धर्मशाला में लगाया गया कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 जून 2021, शनिवार, देहरादून। सकल दिगम्बर जैन समाज सौरभ सागर समिति भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या-14 द्वारा जैन भवन (जैन धर्मशाला) में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया।
[box type=”shadow” ]कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती मधु जैन ने बताया कि आज जो कैम्प आयोजित किया गया है इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई और जिनको पहली डोज़ लगनी थी, उनको पहली और जिनको दूसरी लगनी थी उनको दूसरी डोज़ लगाई गई। उन्होंने बताया को जैन समाज हर वक्त, जरुरत के समय तन, मन और धन से जरूरतमंदों की मदद करने ने अग्रणी रहता। आज भी 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके दृष्टिगत यह टीकाकरण कैंप लगाया है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन अवश्य लगाने, मास्क पहनने की अपील की। जिसमे 60 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।[/box]
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली, भारतीय जनता पार्टी के अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, प्रधान प्रवीण जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, सचिन जैन उपस्थित रहे।
कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प में वैक्सीनेटर ऑफिसर डॉ० रीना सुधाल, डेटा एंट्री ऑफिसर अंशुल राणा द्वारा वैक्सीन लगाई गई।
[box type=”shadow” ]इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विनोद चमोली ने कहा कि जैन समुदाय द्वारा बहुत सुंदर व्यवस्था के साथ कैम्प लगाया गया है। जिसमें दूर-दूर से भी लोगों ने आकर इसका लाभ लिया। जैन समुदाय द्वारा जन हित में निरंतर सेवा कार्य किये गए और किये जा रहे है। सिर्फ इस लक्ष्य के साथ कि कोरोना को हराना है जन-जन को बचाना है। जो अपनी जान की परवाह न करते हुये जरूरत मंद लोगों की सेवा कर रहे है।
इस अवसर पर जैन भवन अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि विनोद चमोली का समय-समय पर विभिन्न कार्यों में सहयोग मिलता रहता है। आशा करते हैं कि भविष्य में भी मिलता रहेगा।[/box]
इस अवसर पर श्रीमती मधु जैन, सचिन जैन, अमित जैन, अजित जैन, आयुष जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, प्रशांत जैन, गोपाल सिंघल, सुधीर जैन, दीपू जैन अतुल जैन, सुनील जैन, अंकुर जैन, आयुष जैन आदि लोग उपस्थित रहे।
95 total views, 1 views today