लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत 1 जून 2020 के कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 1 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का)। लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज 1 जून 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से),
मन्दिर श्री राधाकृष्ण मन्दिर, हकीकतराय नगर देहरादून
श्री राजेन्द्र कुमार सभरवाल, व्यवस्थापक
जिला प्रशासन को सहयोग रूवरूप 100 पीपीई किट प्रदान किये हैं,
जिसका उपयोग क्वारेंटीन सेन्टरों में आवश्यक कार्य हेतु जाने वाले
कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
श्रीमती मीनाक्षी पटवाल,
संयुक्त सचिव, एमडीडीए,
जनपद में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों हेतु क्वारेंटीन
सेन्टर के चयन एवं संचालन करने के दायित्वों का कुशल
निर्वहन कर रही है।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/corona-warriors-of-31-may/
589 total views, 1 views today