किसानों से मिले कुमारस्वामी, कहा- याद है कर्जमाफी का वादा
बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के अनुसार उनकी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। ट्विटर पर जानकारी देते हुए कुमारस्वामी ने बताया कि उनकी सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए काम कर रही है। वैज्ञानिक तरीके से फसल उत्पादन करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कर्ज माफ होने से किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्यारे किसानों कर्ज माफी को लेकर कोई गलतफहमी न रहे। मैं इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अधिकतम किसानों को वैज्ञानिक तरीके से लाभ मिलेगा। मैं इसके लिए काम कर रहा हूं और जल्द ही घोषणा करूंगा।‘
उन्होंने कहा कि कैसे इसे वैज्ञानिक तरीके से लागू किया जाए जिससे अधिकतर किसानों को फायदा पहुंचे और कर्नाटक के किसान खुशहाल रहें। किसानों के लोन माफी को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं और इसको जल्द ही विधिवत तरीके से लागू भी किया जाएगा।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ दिनों बाद बेंगलुरु में कुमारस्वामी कृषक समूह के प्रतिनिधियों से मिले और उनकी मुश्किलों पर चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने किसान समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को लेकर कहा कि अपने वादे को निभाएंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के 15 दिनों के भीतर वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हाल में हुए कर्नाटक चुनाव के दौरान कुमारस्वामी के चुनावी अभियान का मुख्य मुद्दा किसानों की कर्ज माफी का था।
68 total views, 1 views today