कन्टेंटमेंट जोन आजाद नगर कालोनी के अन्तर्गत 14 टीमों द्वारा 120 व्यक्तियों की दूरभाष के माध्यम से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 10 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 36 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई है। जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 34 है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 7 व्यक्ति उपचाररत् हैं। कन्टेंटमेंट जोन आजाद नगर कालोनी के अन्तर्गत 14 टीमों द्वारा 120 व्यक्तियों की दूरभाष के माध्यम से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 19 श्रमिकों जिन्हें क्लाउड वैडिंग प्वांईट हर्बटपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज 109 एन-95 मास्क, 742 ट्रिपल लेयर मास्क, 10 पीपीई किट, 100 वीटीएम वाईल, 830 सर्जिकल गलब्स, 130 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 36 सेनिटाइजर वितरित किये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 17 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
39 total views, 1 views today