मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने एवं किसी भी प्रकार के बदलाव हेतु अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास आवेदन कर सकते हैं, जानिए पूर्ण जानकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 21 नवम्बर 2020, नैनीताल(सूचना)। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि यदि आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहते है तो अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने लोगों से 15 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियाँ देने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 16 नवम्बर को प्रारंभिक सूची जारी कर दावे-आपत्तियाँ माँगी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि सभी बीएलओ को मतदान सूची मुहैया कराई गई है। लोग इस सूची को देखकर, अपना नाम जोड़ने, हटाने या फिर नाम, पत्ते समेत बाकी विवरण में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन आवेदनों पर निर्णय के बाद अतिंम सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। नाम जोड़ने -हटाने या संशोधन के लिए विशेष अभियान भी चलेगा। अधिक जानकारी के लिए जिले के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार या जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
87 total views, 1 views today