जितनी भी सड़कों का निर्माण अथवा सुधारीकरण किया जाना है उनमें तेजी से कार्य को पूरा करें : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 7 जुलाई 2020, देहरादून(जि.सू.का.)। ‘‘सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी भी सड़कों का निर्माण अथवा सुधारीकरण किया जाना है उनमें तेजी से कार्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर से लगी हुई मुख्य सड़कें, रिंग रोड, इत्यादि के सम्बन्ध में जो भी प्रक्रिया अभी तक लम्बित हैं उनका तेजी से निस्तारण करें। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में वन विभाग के स्तर पर अनापत्ति से सम्बन्धित यदि कोई प्रकरण लम्बित हो तो उसका तेजी से निराकरण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि हरिद्वार बाईपास रोड एवं शिमला बाईपास रोड जिनका कि चैड़ीकरण किया जाना है, उसका भी प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाय।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कालसी-चकराता-त्यूनी , चकराता-लाखामण्डल, चकराता-नागथात-मसूरी जैसे पहाड़ी रूट पर मलवा आने से बाधित होने वाले सड़क मार्ग घण्टों के भीतर खुल जाय, इसके लिए पहले से ही अपने संसाधनों की क्षेत्र में तैनाती रखें। उन्होंने कहा कि यदि सड़क पर कोई बड़ा निर्माण कार्य ना किया जाना हो और केवल मलवा (स्लीप) हटाना भी हो तो मलबे को हटाने का कार्य तत्काल पूरा हो इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली नही होंनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के विभिन्न डिविजनों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में ऐसी सड़कें जो विभिन्न कारणों से लम्बे समय से लम्बित पड़ी हैं जैसे विभागीय स्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया अथवा वन विभाग की मंजूरी के चलते लटकी पड़ी हैं अथवा शासन स्तर पर प्रशासनिक अथवा अन्य स्वीकृति इत्यादि के चलते लम्बित पड़ी जितनी भी सड़के हैं उन सबका विवरण प्रस्तुत करें, ताकि उन सड़कों पर भी त्वरित संज्ञान लिया जा सके।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, डीएफओ देहरादून राजीव धीमान, सचिव एमडीडीए गिरिश चन्द्र गुणवंत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जे.एस चैहान, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
74 total views, 1 views today