कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, ‘कुप्रबंधन और अव्यवस्था पर चुप नहीं रहेगी कांग्रेस’
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 फ़रवरी 2021, गुरुवार। आपदा क्षेत्र का दौरा करने के बाद दून लौटे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि तपोवन की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोई मंशा इस मुद्दे पर राजनीति करने की नहीं है। हम सब मिलकर इस त्रसदी से निपटना चाहते हैं, लेकिन अगर वहां कुप्रबंधन और अव्यवस्था दिखी है तो एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते पीड़ित जनता की तरफ से आवाज उठाना भी हमारा फर्ज है।
बुधवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने घटनास्थल पर कार्यरत आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ आदि एजेंसी के जवानों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि कहा कि जिस तरह से इस कड़ाके की ठंड में भी हमारे जवान तत्परता एवं समर्पण भाव से अपना योगदान देने में लगे हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है, परंतु जो व्यवस्थाएं राज्य सरकार की तरफ से की जानी चाहिए थी, वह नदारद दिखीं।
प्रीतम सिंह ने कहा कि मृतकों और लापता लोग के आंकड़े जो सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं, वह विरोधाभासी हैं। लापता के स्वजन जब उनकी खोज में पहुंच रहे हैं तो उनको रिसीव करने के लिए तक कोई नहीं है। उनके समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह संपर्क करें तो किससे करें, कोई कंट्रोल रूम नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि जब जिलाधिकारी से व्यवस्थाओं का ब्योरा मांगा गया तो उन्होंने 10 किलोमीटर दूर जोशीमठ स्थित गुरुद्वारे का जिक्र किया जो अपने आप में हास्यास्पद है। गुरुद्वारे द्वारा किए जा रहे प्रबंधन के लिए सरकार अपनी पीठ नहीं थप-थपा सकती हैं।
90 total views, 1 views today