पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस-जनों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 11 जनवरी, देहरादून। कांग्रेस-जनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस-जनों ने स्व० लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर कांग्रेस-वक्ताओं ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी अपनी सादगी, कर्तव्य-निष्ठा और राष्ट्र-सेवा के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे। कांग्रेस-जनों ने उनके बलिदान का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनका दिया हुआ नारा ’जय जवान जय किसान’ व ‘लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे’ के नारे लगाये।
इसके उपरान्त कांग्रेस-जनों ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में भण्डारी बाग स्थित स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, याकूब सिद्धिकी, पी.के. अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गरिमा दसौनी, नवीन पयाल, राजेश चमोली, दीप बोहरा, एतात खान, आयुष गुप्ता, संदीप चमोली, जगदीश धीमान, राजेश शर्मा, नागेश रतूड़ी, महेश जोशी, देवेन्द्र सती, विजय रतूड़ी, राॅबिन पंवार, लाखीराम बिजलवाण, अजय रावत, नीरज नेगी, पुरूषोत्तम रावत, सुभाष धीमान, राजेश यादव, जगदीश जुगरान, मनीष राणा, निरंजन, पुनीत कुमार, सार्थक, आदर्श धीमान, सेवा सिंह मथारू, राजा दास, आशीष डोबश्रियाल, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, अरूण कुमार, बासु शर्मा, आदित्य बिष्ट, अंकित बिष्ट, संजू, उदित थपलिया, सावित्री थापा, मंजू, अनुराधा तिवारी, फैजल आदि शामिल थे।
89 total views, 1 views today