कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बलात्कार के बाद हत्या की निर्मम घटनाओं पर आक्रोश प्रकट किया
आकाश ज्ञान वाटिका। हैदराबाद में पशुचिकित्सक डॉ. प्रियंका के साथ हुए गैंग रैप एवं फिर जलाकर निर्मम हत्या और उत्तर प्रदेश के संभल में एक किशोरी के साथ हुए बलात्कार के बाद की गई निर्मम हत्या की घटनाओं के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है तथा केंद्र सरकार के अति शीघ्र आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग उड़ रही है।
इसी सन्दर्भ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बलात्कार के बाद हत्या की निर्मम घटनाओं पर आक्रोश प्रकट किया।
उन्होंने कल शनिवार को कहा, ”अब बात करने का नहीं बल्कि सख्त कदम उठाने का वक्त है”।
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ”हमें अपने सोचने के तरीके को बदलना होगा, हिंसा को नकारना होगा, महिलाओं को रोजाना जिस नृशंसता का सामना करना पड़ता है, उन घृणित तरीकों को स्वीकार करने से मना करना होगा’।’
हैदराबाद और संभल में हुईं बलात्कार और हत्या की घटनाओं से मैं काफी दुखी हूँ। अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। समाज में हो रहीं इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब हमें बोलने से ज्यादा कुछ करना होगा। …………..कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
तेलंगाना के शादनगर में एक महिला डॉक्टर की सामुहिक बलात्कार के निर्मम हत्या से पूरे देश में शर्म व आक्रोश का माहौल है। इस घटना ने फिर से निर्भया कांड की याद दिया दी है तथा कहीं न कहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल खोलते हुए देश की कानून व्यवस्था पर ही सवालिए निशान खड़े कर दिए हैं। आकाश ज्ञान वाटिका टीम घटनाओं के शिकार निर्दोष मृतकों के प्रति अश्रुपूर्ण, भावभिनी श्रृद्धांजलि प्रेषित करती हैं तथा सरकार से आग्रह करते हैं, दोषियों को अति शीघ्र कठोर से कठोर सजा दी जाये जिससे की भविष्य में इस तरह की घटनायें घटित नहीं हों।
पहली घटना 21 नंवबर को संभल की है जिसमें पड़ोस में रहने वाले युवक ने किशोरी का बलात्कार कर उसे जला दिया था। इसके बाद किशोरी को दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान 30 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। देश भर में आक्रोश की ज्वाला अभी जरा भी काम नहीं हुई थी तथा 28 नंवबर को दुबारा फिर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसमें महिला का पहले यौन उत्पीड़न किया गया और उसके बाद उसे जला दिया गया। इस घटना के बाद देश भर से दोषियों को कठोर सजा देने की मांग उठ रही है।
92 total views, 1 views today