महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस-जनों के एक प्रतिनिधि-मण्डल कैबिनेट मंत्री डाॅ० हरक सिंह रावत से मिला
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 जुलाई 2021, मंगलवार, देहरादून। देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस-जनों के एक प्रतिनिधि-मण्डल ने वन एवं श्रम मंत्री डाॅ० हरक सिंह रावत से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर जनहित की समस्याओं से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की।
वन एवं श्रम मंत्री डाॅ० हरक सिंह को सौंपे ज्ञापन में लालचन्द शर्मा ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क के बीच पड़ने वाली आशा रोड़ी चैक पोस्ट से नई बस्ती- रामगढ़ जाने वाले वन विभाग के मार्ग पर निर्मित पुल पहली ही बरसात में ही ढह चुका है। इस पुल के निर्माण में विभागीय अधिकारियों द्वारा मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य कराया गया था, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अतः पुल के निर्माण की जाँच कराते हुए इसमें जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी पाये जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने यह भी कहा कि देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग के लिए विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत के कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जो कि पर्यावरण की दृष्टि से उचित नहीं ठहराई जा सकती है। अतः देहरादून महानगर में सैटेलाईट से पूर्व में प्राप्त नक्शे के अनुरूप अवैध रूप से काटे गये पेड़ों की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
उन्होंने कहा कि देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बंदरों का भारी आतंक व्याप्त है। बंदरों की घुसपैठ के कारण कई बार राहगीरों को दर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों के बगीचों को बंदरों द्वारा भारी नुकसान पहुँचाया जा रहा है। अतः देहरादून शहर के क्लेमेन्टाउन, टपकेश्वर काॅलोनी, राजपुर तथा राजेन्द्र नगर क्षेत्र में बंदर बाड़े बनाये जायं। उन्होंने राजाजी नेशनल पार्क से सटे क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा लोगों को पहुँचाये जा रहे भारी नुकसान से अवगत कराते हुए पार्क से सटे क्षेत्र पिपलेश्वर मन्दिर से नई बस्ती आशा रोड़ी तथा पंचायत धर्मशाला तक जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए तार बाढ़ लगाये जाने की माँग की।
एक अन्य बिन्दु पर वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए लालचन्द शर्मा ने कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड देवप्रयाग के हिण्डोलाखाल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक व्याप्त है। अभी तक कई लोग आदमखोर गुलदार के आतंक का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में गुलदार द्वारा अपनी रोज मर्रा के कार्यों से गई दो महिलाओं की जान ले ली है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने पीडित परिवारों को उचित मुआबजा देने तथा आदमखोर गुलदार को मारने की माँग की है।
महानगर कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी अवगत कराया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों के लेबर कार्ड नहीं बन पा रहे हैं जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने विभिन्न केन्द्रों पर लेबर कार्ड बनाये जाने की माँग की।
कैबिनेट मंत्री डाॅ० हरक सिंह रावत ने प्रतिनिधि-मण्डल को आश्वासन दिया कि उनकी माँगों पर उचित निर्णय लिया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि देवप्रयाग में आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश दे दिये गये हैं जिसके लिए तीन शूटर नियुक्त कर दिये गये हैं।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अलावा पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश सचिव यशपाल चौहान, रमेश कुमार मंगू, बचन सिंह राणा, सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा, गौतम आदि शामिल थे।
1,101 total views, 1 views today